दरभंगा, अगस्त 3 -- दरभंगा। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत एक अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के उद्देश्य से नगर निगम परिसर विशेष कैंप सह वोटर फैसिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ शनिवार को डीएम कौशल कुमार एवं महापौर अंजुम आरा ने संयुक्त रूप से किया। कैंप का संचालन एक सितंबर तक होगा। नागरिक सुविधा के लिए विशेष कैंप का आयोजन सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं सभी नगर निकायों में विशेष कैंप आयोजित किया गया है। सभी कैंपों में जिले का कोई भी मतदाता किसी भी प्रकार के दावा-आपत्ति समर्पित कर सकते हैं। विशेष कैंप की नियमित निगरानी एवं अनुश्रवण जिला स्तर पर गठित जिला संपर्क केंद्र सह जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से की जाएगी। डीएम ने शुभारंभ के बाद कैंप का निरीक्षण किया तथा निर्वाचन ...