नोएडा, नवम्बर 30 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फोनरवा चुनाव की मतदाता सूची में आपत्तियां ली जा रही है। सोमवार सुबह 11 बजे तक आपत्तियां दी जाएगी। इसके बाद चुनाव कमेटी आपत्तियों पर सुनवाई करेगा, फिर दो को आपत्तियों पर सुनवाई होगी। इसके बाद तीन अंतिम सूची जारी की जाएगी। चुनाव अधिकारी सेवानिवृत कर्नल शशि वैद्य ने बताया कि चार दिसंबर से नामांकन पत्रों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। फिर छह दिसंबर की शाम पांच बजे तक नामांकन फार्म जमा किए जा सकेंगे। सात दिसंबर को प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। आठ को नामांकान पत्रों की जांच, नौ दिसंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। अगले दिन प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। 14 की सुबह दस बजे से दो बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती कर विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...