हाथरस, जनवरी 12 -- सादाबाद। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 79-सादाबाद के अंतर्गत रविवार को समस्त मतदान केंद्रों एवं मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची पठन अभियान पूरे दिन संचालित किया गया। अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर क्रमवार रूप से मतदाता सूची को मतदाताओं के समक्ष पढ़कर सुनाया गया, ताकि वे अपने नाम, आयु एवं अन्य विवरणों की जांच कर सकें और किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर समय रहते उसका निराकरण कराया जा सके। अभियान के दौरान एसडीएम सादाबाद मनीष चौधरी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उन्होंने बूथों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभियान को गंभीरता, पारदर्शिता और समयबद्ध ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता निष्पक्ष एवं सफल निर्वाचन की आधारशिला है, इसल...