मऊ, अगस्त 20 -- मऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि इस बात का विशेष ध्यान देंगे कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान बीएलओ द्वारा फार्म 6, 7 एवं 8 भरवारा जाएगा। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों से मतदाता सूची दुरुस्त करने में लगे बीएलओ का सहयोग करने की अपील की। बीएलओ को निर्देशित किया कि आवेदन फर्मों को सावधानी पूर्वक भरवाएं, जिसमें किसी प्रकार की समस्या बाद में उत्पन्न न हो। इसके अलावा पुनरीक्षण के दौरान जो मतदाता मृतक हो गए हैं, उनका नाम मतदाता सूची से कटवाए जाने में बीएलओ का सहयोग सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि करें। बताया कि जनपद में कुल स्थलों स्थलों एव...