नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव मतदाता सूची को दुरूस्त करने के बाद ही कराया जाए। उन्होंने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा के तुष्टीकरण की राजनीति के आरोप को भी खारिज कर दिया और कहा कि शिवसेना (उबाठा) और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने धर्म के आधार पर किसी फर्जी मतदाता का जिक्र नहीं किया है। ठाकरे ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग और केंद्र सरकार जेन जी से डरे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि जो लोग एक जुलाई के बाद 18 साल के होंगे, उन्हें वोट देने के अधिकार से वंचित कर दिया जाएगा। क्योंकि निर्वाचन आयोग ने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में मतदान करने का पात्र होने के लिए एक जुलाई की कट ऑफ तारीख तय की है। गलतियां सुधारे चुनाव आयोग ठाकरे न...