जहानाबाद, अगस्त 25 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। अरवल विधानसभा क्षेत्र एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र के सभी आंगनवाडी सेविका एवं सहायिकाओं के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुथ स्तर पर चल रहे विशेष शिविरों के संबंध में घर-घर जाकर मतदाताओं के बीच प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके तहत 01 अगस्त को प्रकाशित मतदाता प्रारूप के संबंध में बताते हुए आम नागरिकों से अपील भी की गई कि यदि किसी भी कारण वश किसी योग्य मतदाता का नाम प्रारूप में सम्मिलित नहीं है तो इसके लिए प्रपत्र 06 के साथ उपर्युक्त घोषणा पत्र और जरूरी दस्तावेज जमा करें। अगर 01 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष के हो चुके है या 01 अक्टूबर 2025 तक हो जायेंगे, तो फॉर्म 06 के साथ घोषणा पत्र जमा कर नाम जुड़वाएँ। साथ ही फॉर्म 07 मतदाता सूची में नाम विलोपन हेतु एवं फॉर्म 08 स्थानांतरण, प्रविष्टियों मे...