खगडि़या, जुलाई 14 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में बचे हुए कार्यों को निर्धारित समय अवधि के अंदर पूर्ण करें। इसमें किसी भी प्रकार की सुस्ती बर्दाश्त नहीं होगी। यह बातें सदर प्रखंड सभाकक्ष में रविवार को आयोजित बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक के दौरान बीडीओ पूरण साह ने कही। बैठक के दौरान बीएलओ से बूथवार समीक्षा की गई। इस दौरान बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ की बैठक में तारीफ भी की गई। वहंी सुस्त बीएलओ को अपने कार्य शैली में सुधार करने के भी निर्देश दिए गए। जिससे निर्धारित समय अवधि के दौरान कार्य पूर्ण किया जा सके। बीडीओ ने कहा कि सभी बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सुपवाइजरों के माध्यम से मॉनीटरिंग कराई जा रही है। बीएलओ को निर्देश दिया कि वोटरों से एम्युरेशन फार्म वापस लेने के बाद तुरंत बीएलओ एप के माध्यम से अप...