प्रयागराज, नवम्बर 15 -- प्रयागराज। एसआईआर को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 10 से 12 नवंबर तक लखनऊ में पार्टी के पदाधिकारी, विधायक और फ्रंटल संगठन के प्रमुखों को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि बिहार के एसआईआर में 60 लाख लोगों को नाम मतदाता सूची से काटा गया है। इससे डरना नहीं है, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करना है। तीन दिवसीय बैठक में सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आह्वान किया। पार्टी प्रवक्त दान बहादुर मधुर के अनुसार प्रयागराज के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रतपागढ़, कौशांबी और फतेहपुर की भी जिम्मेद...