वाराणसी, नवम्बर 6 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। डीएम सत्येंद्र कुमार ने गुरुवार को मतदाता सूची के विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) और मतदेय स्थलों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य निर्वाचन नामावलियों को शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाना है। इसलिए राजनीतिक दल अपने बूथ स्तर के एजेंटों (बीएलए) के जरिए अपनी भूमिका निभाएं। सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने एजेंटों को प्रशिक्षित कर मतदाता सूची के शुद्धिकरण और अपडेट करने में सहयोग दें। आम जनमानस को भी इस प्रक्रिया से जोड़ें और अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को मतदाता पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। ताकि निर्धारित समयावधि के अंदर संशोधन कार्य पूर्ण कराया जा सके। डीएम ने कहा कि सभी पार्टियां बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति कर...