औरंगाबाद, जुलाई 13 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अनुग्रह नारायण नगर भवन में रविवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की। विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के अद्यतन कार्य, विशेषकर गणना प्रपत्रों के शत-प्रतिशत संकलन एवं डिजिटल अपलोडिंग की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। डीएम ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक बीएलओ अपने क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक घर से गणना प्रपत्र अनिवार्य रूप से संकलित कर बीएलओ नेट पोर्टल के माध्यम से त्वरित अपलोडिंग सुनिश्चित करें। मतदाता सूची की शुद्धता व पारदर्शिता इसका मूल आधार है। अद्यतन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्...