बक्सर, दिसम्बर 23 -- अभियान सिमरी प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को बीएलओ की हुई बैठक प्रखंड क्षेत्र के सभी 20 पंचायतों के जुटे हुए थे दर्जनों बीएलओ सिमरी, एक प्रतिनिधि। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। यह अभियान सिमरी प्रखंड क्षेत्र में भी चालू है। इसे लेकर मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीएलओ की एक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रभारी बीडीओ ज्योति कुमारी ने की। बैठक में मतदाता सूची से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मृत मतदाताओं का नाम हटाने, दोहरी प्रवृष्टि सुधारने, 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं का नाम जोड़ने सहित कई अन्य त्रुटियों को दूर करने पर जोर दिया गया। बैठक का संचालन कर रहे वरिष्ठ शिक्षक ओमप्रकाश मिश्र, रामसागर यादव व आशीष प...