पूर्णिया, जून 29 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जलालगढ़ प्रखंड सभागार में शनिवार को मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीसीएलआर परमानंद साह ने की। संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता कुमारी और अंचलाधिकारी सबीहुल हसन ने किया। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ को विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत घर-घर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन का निर्देश दिया गया। डीसीएलआर ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक बीएलओ को एक मतदाता के घर तीन बार जाना होगा और दो प्रतियों में मतदान का मार्गदर्शन देना होगा। उन्होंने बताया कि 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक प्रत्येक बीएलओ को ब्लू इनॉगरेशन फॉर्म भरना होगा। विकास पदाधिकारी ममता कुमारी ने कहा कि एक बीएलओ को प्रतिदिन सौ घरों तक पहुंच बनानी है। उन्होंने...