खगडि़या, जून 27 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आगामी पहली जुलाई की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसका उद्देश्य सभी योग्य मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची में सम्मिलित करना एवं अयोग्य मतदाताओं का नाम विलोपित करना है। डीएम नवीन कुमार ने बुधवार को क्लेकट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की आयोजित बैठक में कहा कि यह कार्य बिहार में अंतिम बार वर्ष 2003 में संपन्न किया गया था। जानकारी के अनुसार 25 जून से आगामी 26 जुलाई तक पूर्व से भरे हुए प्रत्येक निर्वाचक प्रपत्रों को मुद्रण कराकर बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन कर प्राप्त करना एवं प्रपत्र अपलोड करना है। वहीं पहली अगस्त तक मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। वहीं आगामी 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा...