मिर्जापुर, दिसम्बर 15 -- लालगंज। गहन मतदाता सूची पुनरर्रीक्षण के दौरान मृतकों के नाम, एक से अधिक स्थानों पर पंजीकरण और विलोपन से जुड़ी शिकायतों को मौके पर ही दूर करने के उद्देश्य से विकासखंड क्षेत्र में दस सत्यापन केंद्र बनाए गए हैं। यह व्यवस्था जिलाधिकारी के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल हिंदल ने की है। मतदाताओं की सुविधा के लिए क्षेत्र के रामपुर मड़वा, लहंगपुर बीआरसी, लहंगपुर प्राथमिक विद्यालय, लालगंज, रानी विद्यालय, मानिकपुर कामापुर प्राथमिक विद्यालय, दुबार कला कंपोजिट विद्यालय, जैकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय मेंढ़रा, अतरैला पंचायत भवन तथा कंपोजिट विद्यालय बस्तरा को केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर उन मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। जिनके नाम मृतक होने के कारण हटाए गए हैं या जिनसे संबंधित अन्य प्रकार की आ...