हमीरपुर, नवम्बर 3 -- हमीरपुर। तहसील सभागार में सोमवार को सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार राममोहन कुशवाहा की अध्यक्षता में विधानसभा राठ अंतर्गत मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर बैठक हुई। जिसमें भाग संख्या एक से 149 तक के सभी बीएलओ शामिल हुए। तहसीलदार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार चार नवंबर से चार दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और मतदाताओं से भरे हुए प्रपत्र संग्रहित करेंगे। इस दौरान मतदाता से कोई दस्तावेज नहीं लिया जाएगा। गणना प्रपत्र में मतदाता को जन्मतिथि, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, माता-पिता या अभिभावक का नाम व एपिक संख्या, पति या पत्नी का नाम और एपिक संख्या भरनी होगी। मृत, स्थानांतरित या डुप्लीकेट मतदाताओं का चिन्हीकरण भी गृह भ्रमण के दौरान किया ज...