औरैया, अक्टूबर 29 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य ने बताया कि इस पुनरीक्षण की अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रशिक्षण और गणना प्रपत्रों का मुद्रण कराया जा रहा है। इसके बाद 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों का युक्तिकरण और पुनर्व्यवस्थापन 4 दिसंबर को किया जाएगा। इसके बाद 5 से 8 दिसंबर तक नियंत्रण तालिका का अद्यतन व ड्राफ्ट रोल तैयार किया जाएगा। नवनिर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। दावे और आपत्तियां 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक...