मथुरा, अक्टूबर 29 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 4 नवंबर से प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से एक-एक बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने की अपेक्षा की गई है, ताकि समन्वय के साथ पुनरीक्षण किया जा सके। मंगलवार को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई बैठक में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को लेकर मंथन हुआ। जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि समस्त अर्ह नागरिक निर्वाचक नामावली में पंजीकृत हो जाएं एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम, पता, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों को दूर कर दिया जाए तथा कोई भी अनर्ह मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में विद्यमान न रहे। ज...