हापुड़, दिसम्बर 1 -- गढ़ विधानसभा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आकिल मुर्तजा ने किया, जबकि जिले के अध्यक्ष आनंद गुर्जर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सभा में पूर्व राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा आशुतोष शर्मा ने बताया कि विधानसभा के सभी 370 बूथों की रिपोर्ट ली गई और बूथवार संगठन की तैयारी की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नए मतदाताओं को जोडऩे और मौजूदा वोट को सुरक्षित रखने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। आशुतोष शर्मा ने कहा कि सभी जोन व सेक्टर प्रभारियों ने अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों की रिपोर्ट हापुड़ प्रभारी को सौंपी है। साथ ही बताया कि समाजवादी पार्टी की टीम क्षेत्र के गांव...