लखीसराय, जुलाई 1 -- बड़हिया,एक संवाददाता प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी भवन में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) एवं बीएलओ सुपरवाइजरों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतीक कुमार ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची को अद्यतन करना था। इस दौरान बीएलओ को मतदाता सूची में दर्ज जानकारियों के सत्यापन, दस्तावेज संग्रहण एवं नागरिकता पहचान से जुड़ी प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। तीन वर्गों में बांटे गए दस्तावेज सत्यापन से जुड़ी जानकारी को साझा करते हुए बीडीओ प्रतीक कुमार ने बताया कि मतदाताओं से स्व-अभिप्रमाणित जानकारी फॉर्म के माध्यम से एकत्रित की जाएगी। वर्ष 1987 से पूर्व जन्मे नागरिकों के लिए अलग दस्तावेजों की मांग की गई है। जबकि 19...