मुंगेर, अगस्त 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों एवं सचिवों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 के तहत प्रारूप मतदाता सूची की समीक्षा एवं राजनीतिक दलों को सूची सुधार प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। बैठक में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों, 164 तारापुर, 165 मुंगेर और 166 जमालपुर, की प्रारूप मतदाता सूची की हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी, बीएलए-2 का घोषणा पत्र, गणना प्रपत्र की सूची और मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के बाद अंतिम प्रकाशन की सूची संबंधित राजनीतिक दलों को सौंपी गई। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील किया कि, 01 जुलाई 20...