लखीसराय, जुलाई 5 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विधानसभा निर्वाचन 2025 के लिए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर जिला प्रशासन ने निगरानी व्यवस्था के लिए टीम का गठन किया गया। जिसे दो पालियों में जिला के कंटा्रेल रूम में बैठकर कार्य पर निगरानी रखेगें। प्रत्येक दिन सभी जगहों से डाटा कलेक्ट कर उसका रिपोर्ट तैयार किया जाऐगा। विशेष पुनरीक्षण कार्य 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक संचालित होगा। निर्वाचन विभाग के आदेश के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार जिला नियंत्रण कक्ष में कर्मियों की तीन साप्ताहिक पालियाँ गठित की गई हैं, प्रथम पाली सुबह 7 बजे से दोपहर ढाई बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर ढाई बजे से रात 10 बजे तक महिला पर्यवेक्षिका, प्रवेक्षक और जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से तैनात रहेंगे। इन पालियों ...