छपरा, अगस्त 25 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। जिला पदाधिकारी अमन समीर ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त दावा-आपत्ति के सभी आवेदनों का निष्पादन निर्धारित प्रक्रिया व समय सीमा के अंतर्गत सुनिश्चित कराने का निदेश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को दिया। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिला स्तर पर 22 कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी एवं नोडल पदाधिकारियों को कोषांग से संबंधित कार्यों के निष्पादन के लिये माइक्रो प्लानिंग करने व इनिर्धारित टाइमलाइन के अनुरूप क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया। सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी अपने स्तर से आवश्यक कोषांग का गठन करने को कहा गया। निर्वाचन से संबंधित पूर्व तैय...