अररिया, जून 26 -- अररिया, संवाददाता । आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजरतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में बैठक हुई। दी गई जानकारी के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में हुई बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के अलावा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्देश प्राप्त हुआ है। पुनरीक्षण अंतर्गत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण और वोटर पंजीकरण आदि के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। 1200 निर्वाचकों के मानक के अनुसार मतदान केंद्रों का युक्तिकरण होना है जो 25 जून से शुरू होकर 26 जुलाई तक चलेगा। इस अवधि में सत्यापन का कार्य, ड्राफ्ट सूची का निर्माण, दावा आपत्ति आदि निर्धारित है। स...