हापुड़, दिसम्बर 25 -- पिलखुवा। नगर पालिका परिषद में बुधवार को पालिकाध्यक्ष विभु बंसल की अध्यक्षता में विधानसभा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पालिका के सभासदों, अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए मतदाता सूची को पूरी तरह सही और अद्यतन बनाने पर जोर दिया गया। निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वार्ड में मतदान योग्य नागरिकों की जानकारी जुटाने के लिए टीमें गठित की जाएंगी। यह टीमें घर-घर जाकर सर्वे करेंगी और पुराने अभिलेखों से मिलान करते हुए नामों का सत्यापन करेंगी। जिन नामों में त्रुटि होगी, उन्हें सुधारने और दोहराव वाले नाम हटाने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रिया...