पूर्णिया, जुलाई 6 -- रूपौली, एक संवाददाता। मताधिकार बचाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत भाकपा-माले ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का विरोध करते हुए विरोध मार्च निकाला। भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य सह अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मज़दूर सभा जिला सचिव चतुरी पासवान और भाकपा-माले जिला कमेटी सदस्य सह ऐपवा नेत्री सुलेखा देवी के नेतृत्व में यह विरोध मार्च रूपौली बाजार होते हुए थानाचौक पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया। नेताद्वय ने संबोधित करते हुए कहा कि मताधिकार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ अभियान 31 जुलाई 2025 तक चलेगा। अचानक चुनाव आयोग ने मतदाताओं का विशेष गहन पुनरीक्षण का फैसला लिया है जबकि हाल ही में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का फाइनल किया जा चुका था। यह ऐसी परिस्थिति में हो रहा है जब वर्षा व सघन खेती का समय है। बिहार से रोजी रोटी क...