बेगुसराय, जुलाई 1 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मतदाता सूची के विशेष गणना पुनरीक्षण को लेकर डीएम ने अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाकर नंबर सार्वजनिक करने का निर्देश दिया। कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्ति कर्मियों को प्रशिक्षित करने को भी कहा गया। ताकि लोग जिला के कंट्रोल नबर 1950 पर संपर्क कर का मतदाता पुनरीक्षण संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकें। साथ ही कंट्रोल रूम में 2003 की मतदाता सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि कंट्रोल रूम में फोन कर कोई भी मतदाता 2003 में उनका नाम अंकित है कि नहीं वो पता कर सकते हैं। डीएम ने पुनरीक्षण के कार्य में कोताही बरतने वाले बीएलओ को हटाते हुए उनके स्थान पर दूसरा बीएलओ चयन करने का निर्देश दिया। कार्य नहीं करने वाले बीएलओ पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम तुषार सिंगला ने सोमवार की संध्या वीडि...