मऊ, नवम्बर 12 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बरहदपुर कुटी के निकट मंगलवार को भाजपा विधानसभा संयोजक छोटू प्रसाद के नेतृत्व में मतदाता पुनरीक्षण शक्ति केंद्र जमीन बरामदपुर की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बूथ स्तर के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छोटू प्रसाद ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की नींव है, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व बनता है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में नए मतदाताओं का नाम जुड़वाने और त्रुटियों को सुधारवाने में सक्रिय भूमिका निभाए। कहा कि पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर 100 प्रतिशत शुद्ध मतदाता सूची तैयार कराई जाएगी, ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम छूटने न पाए। कार्यकर्ताओं से अपील किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें और उन...