पटना, जुलाई 15 -- भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के बहाने बिहार चुनाव चुराने की कोशिश हो रही है। लोग अपने मताधिकार की रक्षा करते हुए इस साजिश को नाकाम बनाएं।। मंगलवार को पटना में प्रेस वार्ता में श्री भट्टाचार्य ने कहा कि यह वोटबंदी केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नोटबंदी और एनआरसी से भी अधिक खतरनाक है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का यह निर्णय बिहार के लिए टाइम बम साबित होगा। मतदाता सूची पुनरीक्षण की मिल रही रिपोर्ट के मुताबिक बहुत सारे घरों तक कोई बीएलओ नहीं पहुंचा है। दो फार्म शायद ही किसी को मिले हैं। ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि गरीबी के कारण महिलाएं कर्ज के बोझ से दबी हैं। इसको देखते हुए 31 जुलाई को पटना में कर्ज मुक्ति सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। विधान पार्षद शशि यादव ने कहा क...