भभुआ, अगस्त 7 -- राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता या आम उपभोक्ता भी नहीं पहुंच रहे शिविर में एक सितंबर तक दावा-आपत्ति का आवेदन लेने के लिए लगाए जा रहे कैंप (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक अगस्त को मतदाता सूची के प्रारुप प्रकाशन के एक सप्ताह बाद तक दावा-आपत्ति के एक भी आवेदन नहीं मिले। इस बात की जानकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि छह अगस्त तक दावा-आपत्ति का एक भी आवेदन नहीं मिला है। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची के प्रारुप प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति का आवेदन प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी 11 प्रखंडों, भभुआ नगर परिषद, कुदरा, रामगढ़, मोहनियां व हाटा नगर पंचायत कार्यालय में विशेष शिविर लगाया जा रहा है। ऐसे पात्र नागरिक जिनका नाम किसी कारण से प्रारूप निर्वाचक...