मुजफ्फरपुर, अगस्त 15 -- मुजफ्फरपुर। विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण के बाद प्रकाशित मतदाता सूची के प्रारुप पर जिले में गुरुवार तक 9211 दावा आपत्ति आये हैं। एक अगस्त से दावा आपत्ति की समय सीमा शुरू होने के बाद 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होना है। दावा आपत्ति अभियान के तहत अबतक नाम जोड़ने के 4884, नाम हटाने के 562 व नाम पते में संशोधन के कुल 3765 आवेदन जिला प्रशासन को प्राप्त हुए हैं। इस अभियान के तहत गायघाट में कुल 570, औराई में 803, मीनापुर में 524, बोचहां में 920, सकरा में 732, कुढ़नी में 740, मुजफ्फरपुर में 1795, कांटी में 1057, बरूराज में 666, पारू में 670 व साहेबगंज में 734 आवेदन मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...