नई दिल्ली, जुलाई 17 -- अजय आलोक,राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी भारतीय लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक ढांचा है, जिसकी शक्ति निष्पक्ष चुनाव और जन-भागीदारी में निहित है। चुनाव आयोग इस व्यवस्था का आधार है, जो हरेक भारतीय नागरिक को स्वतंत्र और पारदर्शी मतदान का अधिकार देता है। बिहार में हाल ही में शुरू हुई मतदाता सूची की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया (एसआईआर) इसी उद्देश्य को पूरा करने की दिशा में एक डिजिटल, समावेशी और निष्पक्ष पहल है। चौंकाने वाली बात है कि कांग्रेस, राजद और अन्य विपक्षी दल इस प्रक्रिया पर सवाल उठाकर इसे अल्पसंख्यकों और वंचित वर्गों के खिलाफ साजिश बता रहे हैं। प्रश्न यह उठता है कि जब यह प्रक्रिया सभी जिलों, तमाम जातियों व समुदायों पर समान रूप से लागू होती है और सभी को समान अवसर प्रदान करती है, तो फिर इस पर संद...