चम्पावत, सितम्बर 23 -- जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार विधानसभा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से मतदाता सूची के पुनरीक्षण में सहयोग की अपील की। मंगलवार को कलक्ट्रेट में मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर बैठक हुई। बैठक में राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, प्रतिनिधियों और बूथ लेवल एजेंट ने भाग लिया। डीएम ने मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन बनाए रखने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा की। दोनों विधान सभा के हर मतदान केंद्र में बूथ लेवल एजेंट-2 की नियुक्ति के लिए सभी दलों से एक सप्ताह के में आवेदन करने को कहा। बैठक में भाजपा के नंदन सिंह तड़ागी व सचिन जोशी, कांग्रेस पार्टी से साहिल हुसैन व अब्दुल नाजिम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस अधिकारी समेत तमाम कर्मी मौजूद रहे।

हिंद...