मेरठ, नवम्बर 15 -- सरधना। चुनाव आयोग द्वारा संचालित विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को तहसील सभागार में एसडीएम ने बीएलओ व सुपरवाइजरों के साथ बैठक की। उन्होंने अब तक हुए कार्य की प्रगति रिपोर्ट मांगी। साथ ही कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी बीएलओ से समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने के लिए कहा। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने कहा कि बीएलओ को पूर्व में ही कार्यप्रणाली में सुधार और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसी क्रम में लापरवाही के कारण 15 बीएलओ को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। एसडीएम ने दोहराया कि सिर्फ गंभीर और उचित कारण होने पर ही किसी को छूट प्रदान की जाएगी, अन्यथा प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी से अपेक्षित प्रदर्शन अनिवार्य है। समीक्...