मऊ, अगस्त 14 -- घोसी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों के तहत मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर स्थानीय तहसील में बुधवर को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन जैसे कुल 15 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है। संबंधित सभी अधिकारियों को समयबद्ध, समन्वित और जिम्मेदारी पूर्ण ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बीएलओ को समय पर घर-घर जाकर मतदाताओं की गणना करने और सभी प्राप्त दावे व आपत्तियों का निपटारा निष्पक्ष तरीके से करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन संबंधी किसी भी कार्य में लापरवाही पाए जाने प...