मिर्जापुर, अक्टूबर 29 -- मिर्जापुर। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता बनाए जाने की अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामाविलयों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने बताया कि मतदाता सूची की तैयारी/प्रशिक्षण/मुद्रण 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक होगा। मतदाताओं की गणना 04 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक की जाएगी। मतदान केंद्रों का युक्तिकरण/पुनर्व्यवस्थापन 04 दिसम्बर व नियंत्रण तालिका का अद्यतनीकरण और ड्राफ्ट रोल की तैयारी पांच से 08 दिसम्बर तक किया जाएगा। मतदाता सूची का प्रकाशन नौ दिसम्बर और दावे व आपत्तियां 08 जनवरी 2026 तक किया जा सकेगा। आपत्तियों का निस्तारण 31 जनवरी 2026 तक कि...