आगरा, दिसम्बर 11 -- शहर के समीपवर्ती गांव ततारपुर स्थित कांशीराम आवासीय कालोनी में एसडीएम एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने वर्तमान में चल रहे एसआईआर अभियान को लेकर मुनादी कराई। मतदाताओं से पुन: पुनरीक्षण के कार्य में सहयोग की अपील की। गुरुवार को एसडीएम सदर संजीव कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा अन्य भाजपाइयों के साथ बूथ संख्या 366 एवं 297 पर पहुंचे। यहां उन्होंने मुनादी कराते हुए विस्थापित हुए, बसे हुए एवं मृतक नागरिकों की जानकारी स्थानीय बीएलओ से साझा करने की अपील की। जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि एसआईआर अभियान से डरने की आवश्यकता नहीं है, यह केवल वोटर्स सूची के पुनः पुनरीक्षण का कार्यक्रम है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सभी लोग अपने-अपने गणना पत्रक भरकर संबंधित बीएलओ को समय से जमा करें, जिससे निर्वाचन सूची को सही एवं अद्यतन बनाया जा सके।...