गंगापार, नवम्बर 13 -- जिलाधिकारी मनीष कुमार के आदेश पर स्थानीय प्रशासन व कर्मचारी मतदाता सूची के पुनिरीक्षण कार्य में पूरी तरह जुटे हुए हैं। गुरुवार को लखनपुर गॉव स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर नजारा देखते ही बन रहा था। एसडीएम सुरेन्द्रप्रताप यादव, प्रभारी तहसीलदार यमुनाप्रसाद वर्मा, नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल, नायब तहसीलदार लालतारा, तहसील क्षेत्र के सभी लेखपालों, राजस्वकर्मियों व शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षकों के साथ मतदाता सूची के परीक्षण में जुटे रहे। एसडीएम सुरेन्द्रप्रताप यादव ने बताया कि तहसील क्षेत्र में कुल 339 बूथ हैं। इनमें 50 फीसदी से अधिक बूथों की मतदाता सूची का निदान कर लिया गया है। बुधवार को सैकड़ों की संख्या में मौजूद बीएलओ ने तत्परता के साथ रात के नौ बजे तक मतदाता सूची का परीक्षण किया। वर्ष 2003 की मतदाता सूची का मिलान वर्...