बरेली, जनवरी 21 -- आंवला। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची से संबंधित नोटिसों की सुनवाई 21 जनवरी से की जाएगी। इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया। मंगलवार को तहसील सभागार में मतदाता सूची के नोटिस की सुनवाई के लिए बीएलओ व सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया। एसडीएम विदुषी सिंह ने नए नाम जोड़ने और तकनीकी बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची से लिंक न होने वाले मतदाताओं के नोटिस की सुनवाई 21 जनवरी से 12 फरवरी तक केंद्रों पर होगी। इसके लिए सभी संबंधित मतदाताओं को नोटिस बांट दिए गए हैं। मतदाता को सुनवाई के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित 13 साक्ष्यों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। वहीं 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु छह फरवरी तक फार्म-6 भरवाने के निर्देश दि...