बस्ती, फरवरी 8 -- बस्ती, निज संवाददाता। सपा की मासिक बैठक शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर विधायक व सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने किया। बैठक में पार्टी के निर्देशानुसार चल रहे पीडीए कार्यक्रम पर चर्चा हुई। उन्होंने बूथ कमेटियों के पदाधिकारी से कहा कि मतदाता सूची का निरीक्षण कर लें। सूची में जिनका नाम नहीं हो उसे बढ़वाने के साथ आवश्यक कार्रवाई करें। सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि सपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे पीडीए के चर्चा कार्यक्रम के तहत निरन्तर जनता के बीच बने रहें। सपा की नीतियों, कार्यक्रमों को जनता से जोड़ने के साथ ही दवाई, पढ़ाई, विकास के मोर्चों पर अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर संघर्ष करें। बैठक में पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय, श्रीपति सिंह, राजेन्द्र चौधरी, मो. सलीम, मो...