सीवान, जुलाई 16 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के महमदा, सराय पड़ौली, बनसोहीं, भीखमपुर, सोंधानी पंचायतों के कई मतदान केन्द्रों के मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के कार्यों का सोमवार को एसडीओ सह महाराजगंज के अनुमंडल निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी अनिता सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र संख्या 151 मिडिल स्कूल महमदा, 160 उत्क्रमित मिडिल स्कूल पनियाडीह, 176 प्राइमरी स्कूल बनसोहीं लाला टोला, 180 उत्क्रमित मिडिल स्कूल मुड़ा कन्या, 276 व 277 प्राइमरी स्कूल नगवां, 310 व 311 प्राइमरी स्कूल सोंधानी बाजार, प्राइमरी स्कूल भीखमपुर कन्या का निरीक्षण कर स्थानीय मतदाताओं व संबंधित बीएलओ से बातचीत कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पुनरीक्षण अभियान की रफ्तार धीमा होने पर संबंधित बीएलओ को अभियान में तेजी लाने का नि...