कन्नौज, नवम्बर 8 -- कन्नौज, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने शनिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के जैनपुर स्थित बूथ संख्या 410, 411, 412 एवं 413 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्वाचन कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित ऐप के माध्यम से ही पूर्ण किए जाएं, जिससे पारदर्शिता और शुद्धता बनी रहे। डीएम ने मौके पर मौजूद बीएलओ प्रमोद, आरती और ऊषा से ऐप के माध्यम से वोटर प्रपत्र स्कैन करवाकर प्रशिक्षण की गुणवत्ता और कार्यकुशलता की जांच की। उन्होंने उनकी तकनीकी समझ और तत्परता की सराहना करते हुए आवश्यक सुधार संबंधी सुझाव भी दिए ।सुपरवाइजर लेखपाल शोभित कटियार ने बताया कि बूथ संख्या 414, 415, 416, 478, 479, 480 और 481 सहित कुल 11 बूथों पर गणना प्रपत्र वितरण का कार्य शत...