गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश महामंत्री राजीव यादव और प्रदेश मंत्री डॉ. महेंद्र राय के नेतृत्व में शिक्षकों ने गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक क्षेत्र के प्रकाशित मतदाता सूची की कमियों को दूर करने के लिए मंडलायुक्त / निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के कार्यरत विद्यालय के नाम का कालम खाली है, मतदाता के विद्यालय का नाम सूची में न होने से फर्जी मतदाताओं की पहचान नहीं हो सकती है। मतदाताओं के बूथ का आवंटन में मनमानी, मतदाताओं के नाम, पिता के नाम की वर्तनी, लिंग आदि भी त्रुटिपूर्ण दर्ज किया गया है। मऊ जनपद के अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा मदरसा शिक्षकों का मतदाता आवेदन फार्म मनमाने तरीके से निरस्त किया गया है। संगठन के प्रदेश मंत्री महेंद्र राय ने कहा कि ...