जौनपुर, नवम्बर 13 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर)तथा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों, शिक्षक एमएलसी चुनाव के मतदाता सूची की ऑनलाइन फीडिंग की जानकारी लेने के लिए निरीक्षण किया। डीएम ने पंचायत निर्वाचक नामावली के अंतर्गत फीडिंग कार्य की समीक्षा भी की और निर्देश दिए कि फीडिंग ससमय पूर्ण कराई जाए। इसके साथ ही उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों, बीएलओ की ओर से घर घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण किए जाने के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त बीएलओ वितरण के कार्य को शीघ्र अतिशीघ्र शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बीएलओ ऐप पर फीडिंग भी कराई जाए। कार्मिकों से नामावली संशोधन, दावे-आपत्तियों के नि...