बांका, दिसम्बर 19 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश पर मतदाता सूची में व्याप्त त्रुटियों के सुधार को लेकर बीएलओ के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार ने की। बैठक में मतदाता सूची में पाई जा रही विभिन्न प्रकार की त्रुटियों-जैसे फोटो में गड़बड़ी, नाम की अशुद्धि, जेंडर संबंधी त्रुटि तथा दोहरी प्रविष्टि-पर विस्तार से चर्चा की गई। बीडीओ ने सभी बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिन मतदाताओं की प्रविष्टियां दोहरी हैं अथवा जिनके फोटो, नाम या लिंग से संबंधित गलतियां दर्ज हैं, उन्हें चिन्हित कर तत्काल सुधार एवं विलोपन की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग, भारत सरकार मतदाता सूच...