कटिहार, दिसम्बर 24 -- कटिहार कोढ़ा प्रखंड कार्यालय के सभागार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कटिहार के निर्देश के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचक सूची में दर्ज मतदाताओं की धुंधली, आयामीरहित एवं गैर-मानव तस्वीरों के सत्यापन तथा अतार्किक त्रुटियों को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक मंगलवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिया गया है कि निर्वाचक सूची को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाना है। बैठक को तीन चरणों में विभाजित किया गया है। पहले चरण में विषहरिया, महिनाथपुर, मुसापुर, बहरखाल, चन्दवा, बिनोदपुर, रौतारा एवं राजवाड़ा पंचायतों के बीएलओ,बीएलओ पर्यवेक्षक शामिल होंगे। दूसरे चरण में दिघरी, खेरिया, भटवारा, महेशपुर, बासगाढ़ा, पवई एवं मखदमपुर पंचायतों के बीएलओ,पर्यव...