औरंगाबाद, जुलाई 13 -- ओबरा प्रखंड के संत पदारथ भवन में रविवार को भाकपा माले ने मतदाता सूची की गहन जांच को लेकर एक बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता सतेंद्र मेहता ने की, जिसमें वरिष्ठ नेता जनार्दन प्रसाद और जिला सचिव मुनारिक राम शामिल हुए। बैठक में मतदाता सूची की खामियों पर गंभीर चर्चा हुई। नेताओं ने बताया कि कई घरों में मतदाता फॉर्म नहीं पहुंचे हैं। बीएलओ द्वारा केवल एक फॉर्म दिया जा रहा है, लेकिन उसकी रसीद नहीं दी जा रही। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, रसीद देना अनिवार्य है। बीडीओ से इस बारे में पूछने पर जवाब मिलता है कि सभी को रसीद दी जा रही है, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं हो रहा। इससे मतदाताओं के पास प्रमाण नहीं रहता, जिससे आपत्ति दर्ज करना मुश्किल हो जाता है। नेताओं ने आरोप लगाया कि बीडीओ के मनमाने रवैये से मतदाताओं में अविश्वास बढ़ रह...