जामताड़ा, जनवरी 3 -- मतदाता सूची की अशुद्धियों को दूर कर प्रपत्र करें अपलोड कुंडहित, प्रतिनिधि। शनिवार को कुंडहित में बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। प्रखंड सभागार में आयोजित बैठक के दौरान मतदाता सूची के शुद्धिकरण की चल रही गतिविधियों की समीक्षा कर बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान बताया गया कि वर्तमान मतदाता सूची में सूचीबद्ध मतदाताओं के फोटो नाम लिंग आदि में अशुद्धि रहने पर प्रपत्र 8 भर कर उसे वाटर ऐप पर अपलोड करना है। बताया गया कि अगर मतदाता का फोटो और स्पष्ट धुंधला अथवा ब्लैक एंड वाइट हो तो साफ सुथरा रंगीन फोटो प्राप्त कर उसे अपलोड करना है नाम में अथवा लिंग में अथवा मकान संख्या में गड़बड़ी रहने पर उसे शुद्ध करना है। बैठक में अन्य कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में निर्वाचन प्रकोष्ठ के सहायक उमा...