सिमडेगा, नवम्बर 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। अतिथि बिहार परिसर में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष सह विधायक माननीय भूषण बाड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के तहत बूथ स्तर पर चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की गई और नए दिशा-निर्देश दिए गए। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्देश पर हर बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाना है। साथ ही मतदाता सूची का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करना और कमजोर वर्ग, महिला तथा नए मतदाताओं को जोड़ना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी प्रखंड व मंडल पदाधिकारियों को यह कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्धारित समय में पूरा करना है। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में चुनावी माहौल को देखते हु...