भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद प्रकाशित प्रारूप सूची की समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग ने केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भरत खेड़ा को पूर्णिया, भागलपुर और मुंगेर की समीक्षा की जिम्मेदारी दी है। विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा सोमवार शाम भागलपुर पहुंचे और निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं से मिले। खेड़ा ने विधानसभा वार समीक्षा के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में महत्वपूर्ण फीडबैक और सुझाव भी प्राप्त किये। उन्होंने एसआईआर के तहत किए गए कार्यों के लिए जिला प्रशासन, सभी इआरओ, बीएलओ, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। खेड़ा मंगलवार को मुंगेर में समीक्षा करेंगे। खेड़ा ने कहा कि वर्ष 2003 में ही गहन पुनरीक्षण का कार्य ...