लखीसराय, जुलाई 3 -- चानन। निज संवाददाता सी.एच.सी चानन में बीडीओ प्रिया कुमारी के अगुवाई में आषा को मतदाता सूची का विषेष पुनरीक्षण कार्य की जानकारी दी गई। बीडीओ ने कहा कि इस अभियान में ना सिर्फ 18 वर्ष की आयु वाले युवाओं का नाम सूचीबद्व किया जाएगा, बल्कि मृत, स्थानांतरित या लंबे समय से अनुपस्थित मतदाताओं के नाम भी सूची से हटाने की प्रक्रिया षुरू कर दी गई है। बतातें चलें कि 2003 में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। इसके बाद मतदाता पहचान पत्र में कई लोग जुडे, कई की मृत्यू हो गयी तो कई लोग स्थानांतरित या लंबे समय से चुनाव में अनुपस्थिति दर्ज की गयी। इसी का लाभ उठाकर कुछ लोगों ने ऐसे फेक वोटरों का खूब इस्तेमाल ग्राम, वार्ड विधान और लोकसभा चुनाव जैसे में किया। इसबार चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान में इसका विषेष ख्य...